13.1 C
Raipur
Friday, January 2, 2026

रायपुर एयरपोर्ट पर 10 साल से खड़ा बांग्लादेश का विमान सुरक्षा के लिए खतरा: कांग्रेस सांसद का आरोप

Must read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट परिसर में पिछले करीब दस वर्षों से खड़ा बांग्लादेश का एक विमान सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा बन सकता है। सांसद ने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस सांसद का कहना है कि इतने लंबे समय से किसी विदेशी विमान का एयरपोर्ट परिसर में खड़ा रहना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने दावा किया कि विमान की तकनीकी स्थिति, निगरानी व्यवस्था और सुरक्षा ऑडिट को लेकर पारदर्शिता नहीं है। सांसद ने पूछा कि आखिर किन परिस्थितियों में यह विमान अब तक वहीं खड़ा है और इसके रखरखाव व सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हवाई अड्डे जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की लापरवाही यात्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।वहीं, इस मुद्दे पर संबंधित विभागों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विमान से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं नियमों के तहत हैं, लेकिन कांग्रेस सांसद के आरोपों के बाद मामले पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

अब सबकी नजर सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के रुख पर है कि इस आरोप पर क्या कदम उठाए जाते हैं और रायपुर हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर क्या स्पष्टीकरण सामने आता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article