35.1 C
Raipur
Friday, May 9, 2025

IPL 2025: मैच फिक्सिंग के आरोप पर भड़की राजस्थान रॉयल्स, सरकार से कर दी ये अपील

Must read

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने आरआर पर ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोप लगाए हैं।

छत्तीसगढ़ : एक और जंगली जानवर के साथ क्रूरता, हाथी के शावक को गुलेल मारते दिखे युवक

राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सभी आरोपों को बताया निराधार

इस पूरे मामले पर अब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। RR फ्रेंचाइजी ने कहा है कि जयदीप बिहानी के सभी बयान निराधार व झूठे हैं। अब फ्रेंचाइजी ने खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के नाम पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि भविष्य में RCA कन्विनर जयदीप बिहानी के ऐसे बयान को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

जयदीप बिहानी ने लगाए थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में बिहानी ने कहा कि अपने घरेलू मैदान पर RR को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे वह फिर भी हार गए। यह समझ से परे है और कुछ तो गड़बड़ है। बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स के इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने याद दिलाया कि 2013 में टीम के कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसे थे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के मालिक राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप लगे थे। इस वजह से राजस्थान रॉयल्स को 2016 और 2017 सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।

सऊदी अरब गए पीएम मोदी, क्या भारतीय हज यात्रियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी?

बिहानी ने LSG के खिलाफ मिली इस हार की जांच की मांग की है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अन्य जांच एजेंसियों से इस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि ऐसी हार न केवल टीम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इस तरीके से मैच हारने से युवा खिलाड़ियों का मनोबल भी बुरी तरह से टूटता है।

आखिरी ओवर में राजस्थान को मिली थी हार

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। LSG की तरफ से आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। आरआर की तरफ से ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर क्रीज पर मौजूद थे। आवेश ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए थे और लखनऊ की टीम ने 2 रन से उस मैच को जीता था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article