जब भी दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं, तो उनका क्या हश्र होता है, इसका बड़ा उदाहरण हम साल 2024 में देख चुके हैं। बीते साल अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की मैदान की ईद के मौके पर टक्कर हुई थी, ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। इसके बाद एक बार फिर से अजय देवगन ने अपनी सबसे सफल फ्रेंचाइजी ‘सिंघम अगेन’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-3’ के साथ पंगा लिया और ये दोनों ही फिल्में कारोबार नहीं कर सकीं।
अब 2025 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, जो कहीं न कहीं मेकर्स दोनों ही फिल्मों के मेकर्स को बहुत ही भारी पड़ सकता है। रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म से इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टक्कर लेने वाली है। रजीनकांत और जूनियर एनटीआर की कौन सी फिल्म टकराएगी, चलिए जानते हैं डिटेल्स:
ये तो हम सब जानते हैं कि रजनीकांत और जूनियर एनटीआर दोनों ही साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। इन दोनों ही सितारों की फिल्में जब सिनेमाघरों में आती है, तो थिएटर के बाहर सेलिब्रेशन का माहौल बन जाता है। ऐसे में फैंस को ये कन्फ्यूजन हो सकती है कि वह किसकी फिल्म देखने जाएं, क्योंकि रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।