24.6 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

Realme 14 Pro Lite 5G हुआ भारत में लॉन्च, HyperImage+ कैमरा से है लैस; इतनी है कीमत

Must read

नई दिल्ली। Realme 14 Pro Lite 5G को भारत में लॉन्च किया गया है। अब ये फोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus के साथ उपलब्ध रहेागा। इस फोन में भारत में मिड-रेंज सेगमेंट में एंट्री ली है। ये डिवाइस Snapdragon चिपसेट, HyperImage+ कैमरा, बड़े 120Hz OLED पैनल के साथ आता है और लेटेस्ट Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। डिवाइस में NextAI फीचर्स भी हैं और इसे Flipkart या Realme वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स और अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतें:

Realme 14 Pro Lite 5G की भारत में कीमत

Realme 14 Pro Lite 5G की कीमत भारत में 21,999 रुपये से शुरू होती है। ये दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 21,999 रुपये का है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 23,999 रुपये का है। ग्राहकों को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल सकती है। ये डिवाइस Flipkart, Realme वेबसाइट और दूसरे रिटेल चैनल पार्टनर्स पर उपलब्ध है। ग्राहक Glass Purple और Glass Gold कलर ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं।

Realme 14 Pro Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 14 Pro Lite 5G में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसे Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। डिवाइस में 4nm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है, जो 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

इसमें 5,200 mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में NextAI फीचर्स भी हैं, जिसमें AI Smart Removal फीचर शामिल है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, डिवाइस में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, और USB-C 2.0 पोर्ट है। कैमरे की बात करें तो Realme 14 Pro Lite 5G में 50MP का प्राइमरी शूटर है, जिसमें OIS सपोर्ट है। इसमें 8 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी है। डिवाइस में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। ये डिवाइस IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

फोन में ग्राहकों को 8GB तक डायनामिक रैम एक्सपैंशन सपोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB-C 2.0 पोर्ट, डुअल स्पीकर्स, IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article