17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

NHIDCL में एसोसिएट और कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, 10 जनवरी तक करें आवेदन, ये है एज लिमिट

Must read

नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) जॉब का शानदार माैका दे रहा है। एसोसिएट और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। एनएचआईडीसीएल ने एसोसिएट और कंसल्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://nhidcl.com/wp-content/uploads/2024/12/Notice.pdf पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NHIDCL की ओर से इस संबंध में सूचना के अनुसार, कुल 18 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 14 पद एसोसिएट और 4 खाली पद कंसल्टेंट पोस्ट के लिए हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 10 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। एसोसिएट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चार्टर अकाउंटेंट ऑफ इंडिया/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित पदों के लिए उम्मीदवारों का कार्यनुभव भी मांगा गया है, जिसकी जांच उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

होमपेज पर एनएचआईडीसीएल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। भर्ती के लिए निर्धाारत शुल्क जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार क्रॉस चेक कर लें। इसके बाद सबमिट कर दें। साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें। बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन करते वक्त लोकेशन का खास ध्यान रखना होगा। अभ्यर्थी केवल तीन लोकेशन को ही चुन सकते हैं। इस बारे में डिटेल्स जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article