उत्तरखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (यूकेपीएससी) की ओर से पुरुष एवं महिला प्रवक्ता के 613 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 7 नवंबर तक जारी रहेगी। पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में त्रुटि होने पर 19 नवंबर से 28 नवंबर तक करेक्शन किया जा सकेगा।
- उत्तराखंड में लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती।
- 7 नवंबर तक भरा जा सकता है फॉर्म।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से महिला एवं पुरुष लेक्चरर (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह ग’) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार लेक्चरर बनना चाहते हैं और इसके लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 तय की गई है।