24.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

रीमा जैन ने कहा, ‘आदरणीय’ तो PM Modi ने कहा ‘कट’, मन की बात बोले बिना नहीं रह पाए Ranbir Kapoor

Must read

राज कपूर महज एक नाम नहीं, बल्कि ऑडियंस का इमोशन हैं। 1935 में फिल्म ‘इंकलाब’ से हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू करने वाले दिग्गज अभिनेता की इस साल 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे कपूर खानदान बहुत ही बड़े लेवल पर सेलिब्रेट करने वाला है। अपनी पूरी जिंदगी फिल्मों के नाम लिखने वाले राज कपूर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनकी फैमिली एक खास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनने का न्यौता देने के लिए हाल ही में कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की थी।

बीते दिन करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी से मुलाकात की कई फोटोज शेयर की थी और राज कपूर और उनकी फिल्मों से जुड़ी ढेर सारी बातें की थी। अब इसी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैसे ही रीमा जैन ‘आदरणीय’ बोलती हैं, वैसे ही पीएम मोदी उन्हें ‘कट’ बोल देते हैं।

कपूर खानदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के इस वीडियो को PMO India के Youtube चैनल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में रीमा जैन बताती हैं कि वह पीएम मोदी से बातचीत करने के लिए पूरा रट्टा मारकर आई हैं। उन्होंने इसकी कितनी प्रैक्टिस की है, ये भी वह प्रधानमंत्री को बता रही हैं।

हालांकि, जैसे ही राज कपूर की लाडली बेटी रीमा ‘आदरणीय’ बोलती हैं, तो वह फम्बल कर देती हैं। दोबारा रीमा जैसे ही ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी’ कहती हैं PM उन्हें फिल्मी अंदाज में हाथ दिखाते हुए कट बोल देते हैं। पीएम मोदी के अचानक से मजाकिया अंदाज में रीमा जैन को कट बोलने के बाद वहां बैठा पूरा कपूर परिवार ठहाके लगाकर हंस पड़ता है।

इस वीडियो में शुरुआत में नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लाडली रिद्धिमा कपूर  पीएम मोदी को वह गिफ्ट देती हैं, जो उन्होंने पिछले 10 साल से संभालकर रखा हुआ था। इसके अलावा राज कपूर के नाती अरमान जैन और पोते रणबीर कपूर ने भी पीएम मोदी को बहुत ही यूनिक गिफ्ट दिया। इस गिफ्ट को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उसे ‘पीएम म्यूजियम’ में रखेंगे। रणबीर कपूर की इस बात का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा मैं भी आपके परिवार का ही हिस्सा हूं, आप जो चाहे कह सकते हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article