25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

Rexpro Enterprises IPO: इस कंपनी का GMP डाउन, महज इतने प्रतिशत मिला सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स…

Must read

Rexpro Enterprises IPO: रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड का आईपीओ 53.65 करोड़ रुपए का निश्चित मूल्य वाला इश्यू है. यह 47.13 करोड़ रुपए के 32.50 लाख शेयर्स के नए इश्यू और 6.53 करोड़ रुपए के 4.50 लाख ऑफर फॉर सेल शेयर्स का संयोजन है.

यह 75 लाख शेयरों का बिल्कुल नया इश्यू है. यह इश्यू 22 जनवरी को खुला और 24 जनवरी को बंद हुआ. शेयर आवंटन संभवतः 27 जनवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा. शेयर 28 जनवरी को डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे और कंपनी को उम्मीद है कि 29 जनवरी को एनएसई एसएमई पर शेयर सूचीबद्ध होंगे.

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्थिति (Rexpro Enterprises IPO)

इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. सब्सक्रिप्शन का पहला दिन धीमी गति से शुरू हुआ और इश्यू को कुल मिलाकर 2.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसे रिटेल श्रेणी में 4.89 गुना और एनआईआई श्रेणी में 0.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इश्यू को 6.36 बार बुक किया गया. रिटेल कैटेगरी को 10.97 बार और एनआईआई कैटेगरी को 1.76 बार बुक किया गया. सब्सक्रिप्शन के तीसरे और आखिरी दिन इसमें उछाल आया और इश्यू को कुल 17.67 बार सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी को 27.12 गुना और एनआईआई कैटेगरी को 8.22 गुना  सब्सक्रिप्शन मिला.

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ जीएमपी बाजार विश्लेषकों के अनुसार रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ जीएमपी 10 रुपये है, जो कैप प्राइस से 6.9 फीसदी ज्यादा है. जिस दिन इश्यू खुला, उस दिन जीएमपी 25 रुपये था, जो इस इश्यू का सबसे ज्यादा जीएमपी था. इसके बाद जीएमपी में लगातार गिरावट आती रही और जिस दिन इश्यू बंद हुआ, उस दिन जीएमपी गिरकर 10 रुपये पर आ गया और फिलहाल स्थिर है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article