13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

सोने की कीमतों में आज उछाल, चांदी की भी बढ़ी कीमत, निवेश से पहले जानिए आपके शहर का भाव

Must read

सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना करीब 226 रुपये महंगा होकर 76225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 431 रुपये महंगी होकर 90280 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

आज 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 76225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. सुबह 10:35 बजे तक 45137 लाख रुपये के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके हैं. साथ ही 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी वाला सोना 76988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और  सोने के 7370 लॉट का कारोबार हो चुका था, जिसकी कीमत 13943 लाख रुपये थी.

मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 दिसंबर वाली चांदी 90280 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 90660 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर को छू चुकी है. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 92580 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 92989 पर कारोबार कर रही है और 5 मई वाली चांदी 95064 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 94733 पर कारोबार कर रही है.

इससे पहले 19 नवंबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 76034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 76795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

19 नवंबर को आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसंबर वायदा डिलीवरी वाली चांदी MCX पर 90089 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 वायदा वाली चांदी 92409 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. साथ ही 5 मई 2025 का वायदा चांदी 94280 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.

21 नवंबर 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 71,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 77,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 71,160 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 77,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 71,210 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 77,680 रुपये है. चेन्नई, कोलकाता, पुणे और भुवनेश्वर में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत समान रूप से 71,160 रुपये और 77,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है. लखनऊ और जयपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 71,310 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 77,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 71,210 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 77,680 रुपये है. बेंगलुरु और हैदराबाद में भी सोने का भाव 71,160 रुपये और 77,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोने की कीमतों में इस बढ़ोतरी के मुख्य कारणों में शादियों के सीजन में स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा सोने की खरीदारी शामिल है. इसके अलावा वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु खतरे को लेकर नई चिंताओं के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article