स्किन से जुड़ी समस्याओं का होना आम बात है। कई बार स्किन से जुड़ी समस्या की वजह एलर्जी हो सकती है। इनमें वायरल, बैक्टीरियल, फंगल आदि बीमारी शामिल हैं। शरीर की साफ सफाई नहीं करने की वजह से ऐसा होता है। चूंकि अब हवा इतनी दूषित हो गई है कि ये बीमारियां आम हो गई हैं। अब एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वो यह कि हरपीज बीमारी अल्जाइमर का कारण बन रही है। हममें से कुछ लोग न तो हरपीज बीमारी के बारे में जानते हैं और न ही अल्जाइमर।
इसलिए आज हम आपको इन बीमारियों के बारे में बताएंगे। क्योंकि कई लोग अभी इन बीमारियों को सही तरह से नहीं जानते हैं और न ही उनको इन बीमारियों से जुड़े लक्षणों के बारे में पता है। हर्पीस लंबे समय तक रहने वाली स्किन से जुड़ी समस्या है। जो हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरा के कारण होता है। यह वायरस मुंह या जननांग क्षेत्र या शरीर के अन्स भागों की त्वचा को प्रभावित करता है। बता दें कि इसके कारण आपकी स्किन में छोटी-छोटी फुंसियां या घाव होने लगते है। इसमें खुजली, दर्द जलन इत्यादि महसूस हो सकती है। यह दाग फिर धीरे-धीरे बढ़ते भी रहते हैं।
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि अल्ज़ाइमर रोग, मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट करने वाली एक क्रॉनिक न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है। इससे इंसान धीरे-धीरे चीजों को भूलने भी लगता है। डॉक्टरों के अनुसार ये एक प्रगतिशील बीमारी है यानि के इसके लक्षण धीरे-धीरे विकसित हो जाते हैं और फिर गंभीर रूप धारण कर लेते हैं। पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के ओर शेमेश के नेतृत्व में हाल ही में किए गए एक सामान्य हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 (एचएसवी-1), जिसे वायरस के रूप में जाना जाता है,
जो सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार है, अल्जाइमर के पीछे का कारण हो सकता है। अध्ययन तीन समूहों में 29 व्यक्तियों पर आयोजित किया गया था। इनमें बिना अल्जाइमर वाले, बीमारी के हल्के रूप वाले और उन्नत स्तर के अल्जाइमर वाले। शोधकर्ताओं ने हिप्पोकैम्पस और एंटेरहिनल कॉर्टेक्स सहित कई क्षेत्रों से मस्तिष्क के ऊतकों के नमूनों का अध्ययन किया, ये क्षेत्र आमतौर पर अल्जाइमर रोग से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।