21.1 C
Raipur
Thursday, January 9, 2025

Saeed Jaffrey Birth Anniversary : टॉप एशियाई एक्टर थे सईद जाफरी, कोई नहीं तोड़ पाया उनका ये रिकॉर्ड, Kiara Advani से है खास कनेक्शन …

Must read

हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने नाम से ज्यादा अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हीं कलाकारों में से एक सईद जाफरी भी थे, जो आज भी अपने किरदार के लिए दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. आज सईद जाफरी की 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है. साल 2015 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 80 और 90 के दशक में सईद जाफरी की लोकप्रियता का अलग ही आलम था. एक समय पर तो उन्हें ब्रिटेन के टॉप एशियाई एक्टर के तौर पर जाना जाता था.

सईद जाफरी ने अपने करियर में फिल्मों के अलावा टेलीविजन, रेडियो और स्टेज शो भी किए और अपने 6 दशक के करियर में 150 से भी ज्यादा हिंदी, ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में काम किया है. साथ ही सईद जाफरी ने सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले भारतीय एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.

बता दें कि 18 हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले सईद जाफरी का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. उनके रिकॉर्ड के बारे में गिनीज के उद्धरण में कहा गया है, उन्होंने 1977 में भारतीय फिल्म द चेस प्लेयर्स से अपनी फिल्म की शुरुआत की और लगभग 100 हिंदी फिल्मों और एक पंजाबी फिल्म में दिखाई दिए. 1998 में जाफरी ने भारतीय सिनेमा से दूरी बना ली और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और ब्रिटिश टेलीविजन में काम करने लगे थे.

सईद जाफरी ब्रिटिश और कनाडाई फिल्म पुरस्कार नामांकन के लिए नामांकित होने वाले पहले एशियाई भी बने थे. 15 नवंबर, 2015 को उनके लंदन स्थित आवास पर ब्रेन हैमरेज के कारण सईद जाफरी  की मौत हो गई. उनकी मृत्यु के बाद उन्हें 2016 में मरणोपरांत उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी  का सईद जाफरी से एक खास कनेक्शन है. रिश्ते में सईद कियारा के नाना लगते हैं. एक्ट्रेस मम्मी जेनेविव आडवाणी सईद जाफरी के भाई हामिद और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं. इस नाते सईद जाफरी , कियारा के नाना लगते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article