15.1 C
Raipur
Thursday, December 11, 2025

Baba Siddiqui की हत्या पर Salim khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि …

Must read

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी  की मौत के बाद से ही पुलिस ने एक्टर सलमान खान  की सुरक्षा बढ़ा दी है. बाबा सिद्दीकी  और सलमान खान  के परिवारों का काफी गहरा रिश्ता था. वहीं, अब सलमान के पिता सलीम खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर चुप्पी तोड़ी है.

image 2024 10 19T122534.945बता दें कि सलमान खान  के पिता सलीम खान  ने बाबा सिद्दीकी  की हत्या के बाद पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में सलीम ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि इससे कोई ताल्लुक है. बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक हो सकता है.”

उन्होंने आगे कहा कि, अगर लॉरेंस विश्नोई गैंग इस मर्डर में सामिल है तो, एक अलग मुद्दा हो सकता है, खासकर प्रॉपर्टी विवाद और सलमान से इसका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि फैमिली इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि ये कनेक्शन कैसे बन गया.

वहीं, बीते दिन मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया. मैसेज में वॉर्निंग दी गई कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़े रुपए देना होगा. आगे उस मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब कर दी जाएगी. बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या गोलीमार कर की गई थी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article