22.5 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

Sankranthiki Vasthunam Day 8 Collection: खेला कर दिया रे! गेम चेंजर का काम तमाम, कमाई में आगे निकली ये मूवी

Must read

मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।  तेलुगु सिनेमा की पेशकश के तौर पर गेम चेंजर,डाकू महाराज और संक्रांतिकी वस्तुनम के बीच कमाई के मामले में एक दूसरे से आगे निकले की होड़ मची हुई है।  इस बीच दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम अपने धमाकेदार कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया है और राम चरण की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर को सिर्फ 8 दिन के भीतर ही बिजनेस के मामले में धूल चटा दी है।

वीकेंड के बाद संक्रांतिकी वस्तुनम की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन उतनी नहीं कि जिसकी वजह से इसे कम आंका जाएगा। रिलीज के 8वें दिन संक्रांतिकी वस्तुनम बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ का कारोबार किया है, जो वीक डे की तुलना में काफी सही माना जा रहा है। हालांकि, सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कलेक्शन करीब 2 करोड़ घटा है। इसके बावजूद वेंकटेश दग्गुबाती की संक्रांतिकी वस्तुनम 10 जनवरी को रिलीज होने वाली राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से कमाई के मामले में आगे निकल गई है।

दरअसल गेम चेंजर ने रिलीज के 12 दिन में अब तक 127.15 करोड़ की इनकम कर पाई है और फिल्म पैन इंडिया रिलीज के साथ हिंदी में भी मौजूद है।  संक्रांतिकी वस्तुनम 8 दिन में कलेक्शन- 128.50 करोड़ गेम चेंजर 12 दिन में कलेक्शन- 127.15 करोड़ लेकिन संक्रांतिकी वस्तुनम को फिलहाल हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया है। अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि बगैर हिंदी बेल्ट के इस फिल्म ने गेम चेंजर का काम तमाम कर डाला है। बता दें कि संक्रांतिकी वस्तुनम एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो अपनी शानदार कहानी से फैंस के दिलों को जीत रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article