15.1 C
Raipur
Wednesday, December 18, 2024

SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई ने 13 हजार से अधिक क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली, देखें डिटेल्स

Must read

बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 17 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित पदों के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं।

सूचना के मुताबिक, एसबीआई क्लेरिकल कैडेर में जूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। उम्मीदवारों को 7 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2025 में संभावित है। साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि मार्च-अप्रैल में संभावित है। सटीक तिथियों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

सूचना के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 दिसंबर, 2024एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख- 7 जनवरी, 2025 एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन- फरवरी 2025 के महीने में संभावित एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन- मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में संभावित

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ही किया जा सकता है। इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article