15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

Share Market Update : आज लाल पड़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1200 अंक से ज्यादा की गिरावट, जानिए मार्केट में क्यों मचा कोहराम

Must read

Share Market Update: आज यानी 6 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 78 हजार 086 पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी में भी 372 अंकों की गिरावट है, यह 23 हजार 633 पर बिजनेस कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 में गिरावट और 3 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 3.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है.

Nothing Phone 2a को मिला नया अपडेट, बेहतर हुआ परफॉर्मेंस; नए फीचर्स भी मिले

चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का दूसरा मामला भारत में मिला है. सोमवार को 3 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नामक संक्रमण पाया गया. HMPV वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. देश में इस वायरस के फैलने की आशंका का असर बाजार पर दिख रहा है.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी में अब तक 4 हजार 285 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है. अकेले 3 जनवरी को विदेशी इनवेस्टर्स ने 4 हजार 227.25 करोड़ के शेयर्स सेल किए. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने भी 820.60 करोड़ के शेयर्स खरीदे.

नतीजों का सीजन इनवेस्टर्स को परेशान कर रहा है. तीसरी तिमाही के अपडेट के बाद एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत गिरकर 1 हजार 714 रुपए पर आ गए. इस हफ्ते करीब 36 कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनमें टीसीएस, डीमार्ट, मोबिक्विक और इरेडा जैसी कंपनियां शामिल हैं.

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.47 प्रतिशत नीचे और कोरिया का कोस्पी 1.91 प्रतिशत ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत नीचे है. 3 जनवरी को अमेरिका का डॉव जोन्स 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 हजार 732 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. नैस्डैक 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19 हजार 621 पर क्लोज हुआ.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article