मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और नेता हैं। फैंस उन्हें प्यार से मिथुन दा कहकर बुलाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंच गईं दो बहनें
अपने पसंदीदा सितारों के लिए प्रशंसकों की दीवानगी को लेकर कई बार कुछ अविश्वसनीय कहानियां भी सुनने को मिलती हैं। डिस्को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के लिए तो भारत के साथ-साथ विदेशी प्रशंसकों में भी खूब दीवानगी रही। ऐसी ही एक घटना के बारे में मिथुन बताते हैं,‘कुछ साल पहले तुर्किये से दो लड़कियां मेरे होटल में आई थीं। मेरे मैनेजर ने बताया कि वे बार-बार मुझसे मिलने की जिद कर रही हैं। जब मैं उनसे मिला, वो दो बहनें थीं।’ ‘उनमें से एक ने अपना परिचय बताते हुए कहा कि ये मेरी बड़ी बहन है और आपसे शादी करना चाहती है। अगर आप इनसे शादी नहीं करते हैं तो ये कुछ गलत कदम उठा लेंगी। यह सुनकर मुझे लगा कि ये तो बहुत खतरनाक बात है।’
तुर्किये से शादी करने आई थीं लड़कियां
फिर मैंने दोनों से बात की, उन्हें समझाया कि अभी आप लोग जाओ। अगली बार जब मैं तुर्किये आऊंगा तो मैं इस बारे में कुछ करूंगा। हमारे धर्म में तो ऐसा कुछ होता नहीं। उस समय तो मैंने उन्हें भेज दिया, लेकिन एक साल के बाद वे फिर आ गईं और जिद करने लगीं कि अब तो हम नहीं जाएंगे। फिर मैंने यह बात पत्नी को बताई और पूछा कि अब क्या करूं?
लड़की ने बताया मिथुन थे उनके पहला क्रश
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा,’उनसे बात करने के बाद मैं फिर उन लड़कियों के पास गया और कहा कि तुम्हारी क्या मर्जी है…वो करो। फिर उस लड़की ने मुझे एक अंगूठी दी, वो मैंने पहन ली। मैंने उसे एक अंगूठी पहना दी। बस हो गई हमारी शादी। फिर मैंने उससे पूछा कि अब क्या? तो उसने कहा कि अब मैं तुर्किये वापस जाऊंगी, वहां सेटल हो जाऊंगी। आप अपने घर वापस जाइए। वह अब इस घटना को यादकर हंसती है। मैं उसका क्रश था और उसकी मुझसे शादी करने की इच्छा भी पूरी हो गई। अब वह अपने देश में पति के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही है।’