29.2 C
Raipur
Thursday, March 20, 2025

Google Phone ऐप में मिलेगा स्पैम कॉल अलर्ट, नए फीचर्स के साथ जल्द रिलीज होगा अपडेट

Must read

नई दिल्ली। Google ने अपने Phone ऐप में स्पैम अलर्ट फीचर पेश किया है। एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह फीचर कॉल्स को बेहतर तरीके से कैटेगराइज और मैनेज करने में हेल्प करेगा। इस अपडेट के तहत कॉल्स को स्पैम, अनजान कॉलर्स और कॉन्टैक्ट्स जैसे अलग-अलग कैटेगरी में फिल्टर किया जाएगा, जिससे यूजर्स को कॉल हिस्ट्री पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

कौन-कौन से फीचर मिलेंगे?

Google Phone ऐप में अब तक यूजर्स को एक लाइन में सभी कॉल्स की डिटेल दिखाई देती थी। नए अपडेट के बाद यूजर्स को ऑल कॉल, मिस्ड कॉल, कॉन्टैक्ट्स, स्पैम और नॉन-स्पैम जैसी अलग-अलग कैटगरी देखने को मिलेगी। इस अपडेट के बाद यूजर्स को जरूरी कॉल ढूंठने में आसानी होगी और वे अनचाही कॉल से बच सकते हैं।

नए फीचर की चल रही टेस्टिंग

गूगल फोन ऐप के बीटा यूजर्स फिलहाल इन नए फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। टेस्टिंग के बाद गूगल सभी यूजर्स के लिए इन फीचर्स का स्टेबल वर्जन लॉन्च करेगा। फिलहाल यह फीचर Phone ऐप के 159.0.718038457 पब्लिक बीटा पर उपलब्ध है। इसके साथ ही पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स इसे यूज कर सकते हैं।

Android Authority ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गूगल ने इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली है और कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए इस अपडेट को रोलआउट करने जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सर्वर-साइड अपडेट है। यानी यह सभी यूजर्स तक पहुंचेगा।

Call Screen और नए फीचर

Google पिछले काफी समय से यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसमें स्पैम कॉल्स को कम करने के लिए Call Screen फीचर प्रमुख है। इस फीचर की मदद से गूगल कॉल रिसीवर को कॉल का नाम बताता है, जिससे यूजर्स को स्पैम कॉल की जानकारी मिल जाती है।

स्क्रीन पर कॉलर की डिटेल मिलने पर रिसीवर के लिए यह आसान हो जाता है कि उसे कॉल रिसीव करना है या नहीं। इसके साथ ही गूगल का नया फीचर रिसीवर को कॉल पर होने वाली बात का ट्रांसक्रिप्ट भी शेयर कर सकता है।

इसके साथ ही गूगल ने फोन ऐप में रिवर्स लुकअप टूल भी शामिल किया है। यह टूल अनजान कॉलर्स को पहचानने और स्पैम कॉल्स को फिल्टर करने में मदद करता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article