एसएससी जीडी भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना देरी करते हुई आवेदन कर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
- एसएससी जीडी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल।
- 15 अक्टूबर तक जमा किया जा सकेगा शुल्क।
एसएससी की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कॉन्स्टेबल के 39481 पदों भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है और सरकारी फोर्स में नौकरी पाना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही फॉर्म भर भर लें। कल के बाद भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। अभ्यर्थी स्वयं भी यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं।
- एसएससी जीडी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Register Now पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद Login के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में उम्मीदवार तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।