आज भी शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई थी। लेकिन बंद होते वक्त मार्केट में गिरावट देखी गई।
ये रहें आज के टॉप लूजर और गैनर
आज बीएसई सेंसेक्स में शुरुआत से ही MTNL टॉप गैनर बना रहा। MTNL के शेयर में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। अभी एमटीएनएल के एक शेयर की कीमत 48.78 रुपये है। इसके अलावा SEPC भी टॉप गैनर की रेस में बना रहा.
इसके अलावा kec, पॉलिसी बाजार, Orch फार्मा और bharat forge आज के टॉप लूजर बन गए हैं।Stock Market Today: कल कैसा रहा शेयर बाजार ?
12 मार्च यानी कल भी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 72 अंक लुढ़ककर 74029 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। एनएसई निफ्टी 27 अंक गिरकर 22470 पर क्लोज हुआ था।
ऐसा कहा जा सकता है कि अमेरिकी शेयर बाजार में हुई हलचल का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
तीन दिन तक बंद रहेंगे शेयर बाजार?
14 मार्च को देश के अलग-अलग राज्यों में होली उत्सव मनाया जाएगा। वहीं कहीं-कहीं ये त्योहार 13 और 15 मार्च को भी मनाया जा रहा है। वहीं होली के कारण देश के तमाम जगह सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। 13, 14 और 15 मार्च को अलग-अलग राज्य में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।