19.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

Stocks Mcap: पिछले हफ्ते 9 कंपिनयों के एम-कैप में हुई बढ़त, LIC रहा टॉप गेनर

Must read

शेयर बाजार में नवंबर के महीने में तेजी रही। इस तेजी के बाद शेयर बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलइजेशन संयुक्त रूप से 2,29,589.86 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें से सबसे ज्यादा बढ़त भारतीय जीवन बीमा निगम में हुई है।

  • इस हफ्ते एलआईसी के एम-कैप में सबसे ज्यादा तेजी आई। भारतीय बीमा निगम (LIC) का एम-कैप 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये हो गया।
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 39,513.97 करोड़ रुपये बढ़कर 13,73,932.11 करोड़ रुपये हो गया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,860.79 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल का एम-कैप इस हफ्ते 32,657.06 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,725.90 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,775.62 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,858.02 करोड़ रुपये बढ़कर 9,17,724.24 करोड़ रुपये हो गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,947.67 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,516.72 करोड़ रुपये हो गया।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजारमूल्यांकन 10,058.28 करोड़ रुपये बढ़कर 15,46,207.79 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईटीसी का एमकैप 2,555.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,828.28 करोड़ रुपये हो गया।इस हफ्ते केवल इन्फोसिस के एम-कैप में गिरावट आई। कंपनी का एम-कैप 18,477.5 करोड़ रुपये गिरकर 7,71,674.33 करोड़ रुपये हो गया।

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article