25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, रायपुर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई इलाकों में गिरे पेड़

Must read

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रायपुर में तेज आंधी-तूफान और बारिश से कई इलाकों में पेड़ गिरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गौरव पथ, सिविल लाइन, कटोरा तालाब सहित रिहायशी इलाको में पेड़ गिरने से सड़क पर अवजाही प्रभावित हुई है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, तेज हवाएं और बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट आज शाम 7:05 बजे तक प्रभावी रहेगा.

मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में मध्यम तूफान के साथ तेज हवाएं (40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार), बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये उपाय, शरीर से बीमारियां होंगी कोसों दूर

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने के साथ अचानक तेज हवा आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.

भारत ने पाकिस्तान के 40 से 45 सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भी आकाशीय बिजली गिरने एवं अचानक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article