11.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

VI का तगड़ा इंतजाम! फ्रॉड और स्पैम मैसेज पर लगेगी लगाम, AI के जरिये होगी मदद

Must read

VI ने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नया ‘AI-पावर्ड स्पैम मैनेजमेंट सॉल्यूशन’ पेश किया है। यह यूजर्स को पहले से ज्यादा सिक्योरिटी और क्लस्टर फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। नया एडवांस सॉल्यूशन फ्लैग पॉटेंशियल स्पैम मैसेज को रियल टाइम में एआई और मशीन लर्निंग के जरिये ब्लॉक कर देता है।

फ्रॉड और अनवांटेड कंटेंट से यूजर्स को प्रोटेक्ट करने के मकसद से कंपनी इस एआई सॉल्यूशन को लेकर आई है। रिपोर्ट के अनुसार, नए सॉल्यूशन ने 24 मिलियन से अधिक स्पैम मैसेज को फ्लैग किया है। नया सिस्टम गैर-जरूरी मैसेज को इंस्टेंटली स्पॉट करता है।

नया “स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन” ऑटोमेटिक ही VI के इन्फ्रास्ट्रक्चर में इंटीग्रेट हो जाएगा और एआई एल्गोरिद्म की मदद से आने वाले मैसेज की जांच करेगा। इस एआई एल्गोरिद्म को लाखों मैसेज पर टेस्ट किया है। नया सिस्टम फ्रॉड लिंक, अन-ऑथराइज्ड प्रमोशन और फिशिंग से जुड़े मामलों को रियल टाइम में ट्रैक करता है।

नया सिस्टम लगातार एआई एल्गोरिद्म के जरिये अपकमिंग मैसेज को स्कैन करता है। यह मैसेज पैटर्न की भी जांच करता है और फिशिंग लिंक को आने से पहले ही ब्लॉक करता है। मैसेज आने से पहले अगर सिस्टम को कुछ भी स्पैम जैसा लगता है, तो वह उसे अलग से मार्क कर देता है।

नया सिस्टम सेफ्टी को इनहान्स करता है और यूजर्स को फ्रॉड से सिक्योर रखता है। इस सिस्टम के आने से पहले की तुलना में यूजर्स की सेफ्टी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा, कंपनी एक ऐसे सिस्टम पर भी काम कर रही है, जिसमें फ्रॉड वॉइस कॉल को डिटेक्ट करने के लिए नया फीचर होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article