23.1 C
Raipur
Monday, January 19, 2026

T20 WC 2026: बांग्लादेश नहीं तो और कौन? इस टीम को मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट, जानें ICC का प्लान

Must read

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर विवाद गहरा गया है. आईसीसी ने अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर बांग्लादेश भारत आने से इनकार करता है, तो आईसीसी ने उनकी जगह दूसरी टीम को शामिल करने की पूरी तैयारी कर ली है.

स्कॉटलैंड की लगेगी ‘लॉटरी’

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो स्कॉटलैंड उनकी जगह लेने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है. स्कॉटलैंड फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में 12वें स्थान पर है. नियमों के मुताबिक, किसी टीम के हटने पर रैंकिंग में अगले स्थान पर मौजूद योग्य टीम को मौका दिया जाता है.

पिछले कुछ सालों में स्कॉटलैंड ने शानदार क्रिकेट खेला है. 2024 वर्ल्ड कप में नामीबिया और ओमान को हराने के बाद उन्होंने क्वालिफायर में भी जिम्बाब्वे जैसी टीमों को धूल चटाई है. स्कॉटलैंड की टीम के लिए भारत का वीजा या यात्रा संबंधी दूसरे इंतजाम पूरे करना अन्य एसोसिएट देशों की तुलना में आसान है.

क्या होगा अगर स्कॉटलैंड की एंट्री हुई?

अगर 21 जनवरी तक बांग्लादेश अपना रुख साफ नहीं करता, तो वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में शामिल किया जा सकता है. ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इटली और नेपाल की टीमें शामिल हैं. अगर स्कॉटलैंड की वर्ल्ड कप में एंट्री होती है, तो उनका पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकता है.

बांग्लादेश क्रिकेट पर पड़ेगा असर

अगर बांग्लादेश इस अल्टीमेटम के बाद भी अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. बीसीबी पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. भविष्य के आईसीसी इवेंट्स से भी बांग्लादेश की भागीदारी पर खतरा मंडरा सकता है. वर्ल्ड कप के रेवेन्यू शेयर से बांग्लादेश को हाथ धोना पड़ सकता है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article