23.6 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

फीवर सुपरवुमनिया अवॉर्ड्स में तापसी को मिला अवार्ड

Must read

मुंबई. फीवर सुपरवुमनिया अवॉर्ड्स का पहला ऑन-ग्राउंड संस्करण आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल, परेल में आयोजित हुआ. इस संस्करण में कई प्रेरणादायक सफलताओं और विचारकों को एक साथ लाकर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो भारत में सफलता को फिर से परिभाषित कर रही हैं और बदलाव ला रही हैं.

सुपरवुमनिया शो पिछले 5 वर्षों से प्रसारित हो रहा है, जिसमें महिलाओं के साथ विभिन्न बातचीतों में कई दिल छू लेने वाले पल देखने को मिले हैं. इस शो के माध्यम से हमें कई महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों से रूबरू होने का मौका मिला, जो न सिर्फ सीमाओं को पार कर रही हैं, बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में भी काम कर रही हैं, और साथ ही साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए नए रास्ते भी बना रही हैं.

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उत्कृष्टता और सहनशीलता का प्रतीक कहीं जाने वालीं इन हस्तियों में एक्ट्रेस और जेंडर जस्टिस एडवोकेट हुमा कुरैशी, निर्भीक पत्रकार बरखा दत्त, मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू, मशहूर कॉमेडियन और टीवी पर्सनैलिटी भारती सिंह, एक्ट्रेस रसिका दुग्गल, छाया कदम, गायिका और कलाकार सोना महापात्रा, स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों और ओलंपियन मनु भाकर जैसे नाम शामिल रहे.

इस कार्यक्रम में कई नई बॉन्डिंग्स भी देखने को मिलीं, जैसे कि राजा कुमारी और तापसी पन्नू के बीच दोस्ती और रसिका दुग्गल का निशा मधुलिका के साथ एक फैन-गर्ल मोमेंट. यह कॉन्क्लेव एक शताब्दी पुरानी पितृसत्तात्मक सोच को तोड़ने की मिसाल भी बना, जब मातृत्व और सफलता को दो अलग-अलग विषय माना जाता था. यह सोच तब खत्म हुई, जब फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर नेहा नागर अपनी एक साल की बेटी के साथ पैनल में शामिल हुईं. ग्लोबल सेंसेशन राजा कुमारी ने भी अपने अगले प्रोजेक्ट से महिला सशक्तिकरण का उत्सव मनाने वाले कुछ छंद साझा किए. सुपरवुमानिया अवॉर्ड्स में राम संपत के साथ ‘मुझे क्या बेचेगा रुपैया’ पर सोना महापात्रा की अचानक प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही.

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article