30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

Tata Gruop Investers: टाटा ग्रुप का ये स्टॉक बन रहा है रॉकेट, कल बाजार में आ सकती है तेजी…

Must read

शेयर बाजार में निफ्टी ने मामूली गैप-अप ओपनिंग के साथ कारोबार की शुरुआत की, जो दोपहर में भी जारी रही. टाटा समूह के शेयर तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में मंगलवार को काफी तेजी देखने को मिली. शेयर 6 फीसदी बढ़कर 1 हजार 059.90 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.  बुधवार को भी शेयर में तेजी के संकेत हैं. कंपनी का मार्केट कैप 18.38 हजार करोड़ रुपए है. टाटा समूह में आने के बाद कंपनी के शेयर्स में काफी तेजी आई है. इनवेस्टर्स लगातार इस शेयर्स से जुड़े हुए हैं.

पिछले 5 दिनों में 15 फीसदी की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजस नेटवर्क के शेयर्स की कीमत में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. तेजस नेटवर्क के तिमाही नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उससे पहले शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. दिसंबर 2024 से तेजस नेटवर्क में लगातार गिरावट देखी गई है. शेयर 1400 रुपए के स्तर से गिरकर 976 रुपए के निचले स्तर पर आ गया है. हालांकि, इस गिरावट में शेयर ने चार्ट पर बॉटम बनाया, जहां से मंगलवार को कुछ उछाल देखा जा रहा है.

तेजस नेटवर्क का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1495 रुपए है, जबकि इसका 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 651.25 रुपए है. शेयर अपने 52 हफ्तों से लगातार गिर रहा है. शेयर में मंगलवार की तेजी के अलावा, शेयर में सिर्फ 5 कारोबारी सत्रों में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. तेजस नेटवर्क में मंगलवार के प्राइस एक्शन ने उलटफेर के संकेत दिए हैं.

हालांकि, लगातार गिरावट के बाद शेयर में कुछ खरीदारी पुलबैक का बहुत मजबूत संकेत नहीं है. तेजस नेटवर्क में टाटा ग्रुप की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है. तेजस नेटवर्क के उत्पादों में फिक्स्ड और वायरलेस एक्सेस, ऑप्टिकल एग्रीगेशन, मेट्रो कोर और बैकबोन, पैकेट ट्रांसपोर्ट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और नेटवर्क मैनेजमेंट सॉल्यूशन शामिल हैं. ऑल-टाइम हाई लेवल से गिरावट के बावजूद यह शेयर उन निवेशकों को 23 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है, जिन्होंने एक साल पहले इस शेयर में निवेश किया था. पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 1050 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article