25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन लॉन्च होगी टाटा हैरियर EV; 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज

Must read

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा के इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड हमेशा से रही है। इसे देखते हुए कंपनी अपनी धांसू एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस भी किया गया था। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, हैरियर ईवी आगामी 3 जून को मार्केट में लॉन्च होगी। मार्केट में हैरियर ईवी का मुकाबला महिंद्रा XEV 9e जैसे मॉडलों से होगा। आइए जानते हैं ईवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, कैसा दिखेगा और क्या होगा आपके पुराने नोटों का? जान लीजिए

कुछ ऐसी है हैरियर ईवी की डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो हैरियर ईवी मल्टी-लिंक सस्पेंशन से लैस है। जबकि ईवी में एक बंद-बंद फ्रंट ग्रिल दिया गया है। सबसे खास अपडेट निचले बम्पर पर वर्टिकल स्लैट्स हैं। दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर ईवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी होगी। इसके अलावा, ईवी में ADAS L2+ जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद होंगे।

शहर में फिर चाकूबाजी : पेट्रोल पंप के सामने दो गुटों में विवाद ने लिया हिंसक रूप, वीडियो वायरल

500 किलोमीटर से ज्यादा मिलेगा रेंज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी में 75 kWh लिथियम आयन बैटरी बैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो जल्दी से चार्ज होने के लिए फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, एसयूवी में एक छोटी बैटरी यूनिट भी होगी। हैरियर ईवी में डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा जिसमें दोनों एक्सल पर मोटर लगे होंगे। बता दें कि हैरियर ईवी फुल चार्ज होने पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article