नई दिल्ली। भारत में Tesla कारों के लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है! दुनियाभर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों से धूम मचाने वाली टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की मुलाकात के बाद अब भारत में Tesla ने 13 पदों के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं।
भारत में Tesla की हायरिंग शुरू!
Tesla ने दिल्ली और मुंबई में सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी रोल्स के लिए हायरिंग निकाली है, जबकि मुंबई में कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट की भी भर्ती हो रही है। आने वाले समय में अन्य शहरों में भी भर्तियां शुरू होने की उम्मीद है।
Tesla की राह आसान, सरकार ने घटाई कस्टम ड्यूटी
भारत सरकार ने 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है। इससे टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश करना और आसान हो गया है।
भारतीय EV मार्केट में Tesla की बढ़ेगी चुनौती?
2024 में भारत में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी। BYD जैसी चाइनीज कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के चलते टेस्ला को ग्लोबल मार्केट में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत टेस्ला के लिए एक नया और उभरता हुआ बाजार साबित हो सकता है।
क्या भारत में जल्द दिखेंगी Tesla की कारें?
Tesla की हायरिंग से साफ संकेत मिलते हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने वाली है। अब देखना यह होगा कि भारत में Tesla की पहली कार कब लॉन्च होगी और इसका कीमत भारतीय ग्राहकों के लिए कितनी किफायती होगी?