इस साल Miss Universe 2024 का खिताब डेनमार्क की Victoria Kjær Theilvig ने अपने नाम किया। इनके सिर पर पिछले साल की विजेता शेन्निस पालासियोस ने इस साल के लिए बनवाया गया मिस यूनिवर्स का बेहद खास क्राउन सजाया। इस क्राउन को हम खास क्यों कह रहे हैं इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
- Miss Universe 2024 की विजेता Victoria Kjær Theilvig बनीं।
- इस साल मिस यूनिवर्स का क्राउन बेहद खास है।
- इस क्राउन को फिलिपिन्स में बनवाया गया है।
मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब किसे मिलेगा इसका इंतजार खत्म हो चुका है। डेनमार्क की Victoria Kjær Theilvig ने इस साल यह ताज अपने नाम किया है। पिछले साल की मिस यूनिवर्स की विजेता शेन्निस पालासियोस ने 73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अंत में विक्टोरिया को इस साल का खास ताज पहनाया, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही हैं। आपको बता दें कि इस साल का ताज काफी खास है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए इस क्राउन को खास बनवाया गया था, जिसकी खासियत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइए जानें आखिर क्यों है यह ताज इतना खास।
73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए खास बनवाए गए इस ताज का नाम Lumière de l’Infini है यानी अनंत का प्रकाश। इस ताज को महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए पेजेन्ट्स के ऑफिशियल जूलरी पार्टनर ज्वेलमेर के साथ मिलकर बनवाया गया है। इस ताज को फिलिपिन्स में वहां के कारिगरों द्वारा हाथ से बनाया गया है। इस क्राउन की पहली झलक ज्वेलमेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई, जिसे देखकर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर इस ताज को बनाने की प्रक्रिया की भी कुछ झलक शेयर की है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ताज को बनाने में कितना समय लगा होगा।