25.1 C
Raipur
Monday, October 27, 2025

दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत धनतेरस से, जानें किस तरह के गहनों की खरीदारी है इस बार ट्रेंड में…

Must read

दिवाली का त्योहार पांच दिनों का होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. धनतेरस के अवसर पर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है

धनतेरस का त्योहार कार्तिक त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:32 बजे शुरू होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा.

यदि आप इस धनतेरस सोने या चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपने पैसे निवेश करने से पहले जान लें कि इस समय कौन सी ज्वेलरी ट्रेंड में है. यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन की ज्वेलरी के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आप अपनी खरीदारी कर सकते हैं.

आजकल महिलाएं पूजा-पाठ और शादी-विवाह के अवसर पर टेंपल ज्वेलरी पहनना पसंद कर रही हैं. यह ज्वेलरी न केवल देखने में क्लासी होती है, बल्कि पहनने पर लुक भी खूबसूरत बनाती है. इसके साथ आपको अन्य किसी ज्वेलरी की जरूरत नहीं होती. अगर आपका बजट ज्यादा है, तो इस खास ज्वेलरी को खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

आजकल लड़कियों को हल्के नेकलेस पहनना बहुत पसंद है. इस प्रकार के नेकपीस साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं. इसलिए, बिना किसी हिचकिचाहट के, आप इस तरह का नेकलेस अपने लिए खरीद सकती हैं. इसके साथ में हल्के ईयररिंग्स भी होते हैं, जिन्हें खरीदना न भूलें.

इस तरह के गोल्ड कंगन में डायमंड जड़े होते हैं, जसकी वजह से इनका लुक बेहद ही प्यारा लगता है. ऐसे में आप भी इस तरह के कंगन अपनी पत्नी या मां के लिए खरीद सकते हैं. महिलाएं भी अपने लिए इसकी खरीदारी कर सकती हैं.

अगर आप अंगूठी पहनने का सोच रही हैं, तो एक भारी सी अंगूठी खरीदना बेहतर रहेगा. सोने की अंगूठी न केवल खूबसूरत होती है, बल्कि यदि उस पर हीरा जड़ा हो, तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. इसलिए, अगर आपका बजट अच्छा है, तो ऐसी ही अंगूठी का चयन करें.

अगर आपका बजट कम है और आप रोज़ पहनने के लिए अंगूठी खरीदने का सोच रही हैं, तो इस प्रकार की डिज़ाइन का चयन करें. ऐसी अंगूठियां आपको कम कीमत में मिल जाएंगी. इन्हें पहनकर आपके हाथ भी बेहद खूबसूरत लगेंगे.

अगर आप पैर के लीए कुछ चांदी का खरीदने का सोच रहे हैं तो इस तरह की पायल खरीदने का वीचार कर सकते हैं. जरूरी नहीं है कि पायल भारी ही हों, आप हल्की पायल भी खरीद सकते हैं. आजकल कम दामों में यह हल्की-हल्की पायल आसानी से मिल जाती हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article