16.4 C
Raipur
Tuesday, December 9, 2025

गिरावट के दौर से गुजर रहा बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी को कितना झटका ?

Must read

शेयर बाजार में आज यानी 17 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 81,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की तेजी है, यह 25,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, आईटी और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.36% और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07% ऊपर कारोबार कर रहा है.

16 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.79% बढ़कर 43,077 और नैस्डैक 0.28% बढ़कर 18,367 पर बंद हुआ था. एसएंडपी 500 में भी 0.47% की बढ़त दर्ज की गई.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 16 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3,435 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2,256 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इससे पहले कल यानी 16 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 318 अंकों की गिरावट के साथ 81,501 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 86 अंकों की गिरावट के साथ 24,971 पर बंद हुआ था.

image 2024 10 17T115628.724

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article