20.1 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

मंत्रालय महानदी और एनएचएम का मैच हुआ टाई,सुपर ओवर में अंतिम बॉल पर एनएचएम की जीत, कोष लेखा एवं पेंशन का ऑल राउंड प्रदर्शन,खाद्य विभाग को एकतरफा हराया

Must read

नवा रायपुर :एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

आज का पहला मैच कोष लेखा संचालनालय और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए कोष लेखा ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाया। जिसमें प्रमोद वर्मा 27 और धर्मेंद्र पटेल 19 रन का योगदान रहा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम मात्र 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।कोष लेखा के प्रमोद वर्मा ने किफायती बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए, साथ ही तीन शानदार कैच भी लिए। ।प्रमोद वर्मा को बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच जीएसटी विभाग एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के मध्य खेला गया। जीएसटी विभाग 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए। जिसमें एन दीप और ओम का 51 रन का योगदान रहा।रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से राहुल ने चार विकेट चटकाए।
रायपुर विकास प्राधिकरण की टीम 8 ओवर में 48 रन ही बना सकी।जीएसटी विभाग की ओर से राधेश्याम ने घातक बॉलिंग करते हुए मात्र 1 रन देकर 4 विकेट लिए। राधेश्याम को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

तीसरा मैच सहकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया।सांख्यिकीय ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए।जिसमें प्रवेश और सिद्धार्थ की जोड़ी ने 43 रन की भागीदारी निभाई।
स्वास्थ्य विभाग ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर जीत हासिल की। स्वास्थ्य विभाग के श्याम सुंदर भगत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 46 रन बनाए,जो कि अब तक के टूर्नामेंट में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है।उन्हें धमाकेदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अंतिम मैच में मंत्रालय महानदी भवन और एनएचएम के मध्य रोमांचक मैच खेला गया। एनएचएम की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाई।मंत्रालय महानदी भवन की ओर से दुमन और लेखराम ने 2-2 विकेट लिए।
मंत्रालय महानदी भवन ने 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। इस तरह मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में मंत्रालय महानदी भवन ने 14 रन बनाए। एनएचएम ने रोमांचक मैच के अंतिम बॉल में 6 रन बनाकर जीत हासिल कर ली

आज के गरिमामय आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा, जय कुमार साहू,संतोष कुमार वर्मा, राम सागर कौशले,संजीत शर्मा, जगदीप बजाज,,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी,सुरेंद्र मार्कण्डेय, हीरा सिंह, राकेश चंद्राकर,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article