22.1 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आ रहा नया अपडेट iPhone यूजर्स का मजा होगा दोगुना

Must read

iOS 18.2 अपडेट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। इसमें एपल इंटेलिजेंस के तमाम फीचर्स मिलेंगे। अपडेट में राइटिंग टूल्स सिरी के लिए चैट जीपीटी इंटीग्रेशन और नया प्लेग्राउंड ऐप शामिल है। एक रिपोर्ट में तो इसके जल्दी रोलआउट किए जाने की भी बात कही गई है। बता दें एपल ने iOS 18.1 अपडेट कुछ दिन पहले ही रोलआउट किया है।

  1. अगले महीने रिलीज होगा iOS 18.2 अपडेट
  2. सिरी को अपग्रेड समेत AI फीचर्स की भरमार

एपल ने पिछले हफ्ते कई कमाल के फीचर्स के साथ आईफोन और दूसरे डिवाइस के लिए iOS 18.1 अपडेट को रोलआउट किया था। इसमें एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की पहली झलक मिली थी। अब कंपनी iOS 18.2 अपडेट को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रही है। इस अपडेट में एपल इंटेलिजेंस के दायरे को बढ़ाया जाएगा। अपडेट में सिरी के लिए चैट जीपीटी इंटीग्रेशन और नया प्लेग्राउंड ऐप शामिल है।

एपल पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ iOS 18.2 अपडेट दिसंबर में जारी किया जाएगा। पिछले अपडेट के रिलीज ट्रेंड से पता चलता है कि यह महीने के दूसरे सप्ताह में आ सकता है। हालांकि एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल इसे अपनी तय रिलीज डेट से पहले रोलआउट करने वाला है। अपडेट के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

कंपनी फिलहाल ‘एपल इंटेलिजेंस’ को अंग्रेजी (अमेरिकी) के अलावा और भी अंग्रेजी भाषाओं में पेश करेगी। यह भी कहा गया है कि एपल इंटेलिजेंस के मेन फीचर्स iOS 18.4 अपडेट में देखने को मिलेंगे। जिसके अगले साल अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एपल का यह अपडेट एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिहाज से बहुत खास रहेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article