16.1 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

शेयर बाजार में निवेशकों के 8 लाख डूबने की कहानी, जानिए कैसे बिकवाली हुई हावी…

Must read

शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है.सकारात्मक कारोबार की शुरुआत करने के बाद, दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज के आखिरी सत्र में निफ्टी में 300 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सेंसेक्स में 850 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

वहीं, निफ्टी में 309 अंकों या 1.25 फीसदी की गिरावट के बाद बाजार बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 931 अंकों या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में भारी गिरावट के कारण सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से 29 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं.

मंगलवार को सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.68 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जो 1,268 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.71% की गिरावट के साथ 2,887 पर बंद हुआ, जबकि टाटा स्टील 3.00% की गिरावट के साथ 150.39 पर बंद हुआ. इसके बाद एसबीआई के शेयर 2.90% की गिरावट के साथ 790.40 पर बंद हुए, जबकि टाटा मोटर्स 2.64% की गिरावट के साथ 879.50 पर बंद हुआ.

आज के कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में पाए गए. निफ्टी पीएसयू बैंक 4.18% की गिरावट के साथ 6,324 पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो 2.47% की गिरावट के साथ 24,627 पर बंद हुआ.

बैंक निफ्टी 1.36% की गिरावट के साथ 51,257 पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,239 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी एफएमसीजी 0.46% की गिरावट के साथ 60,001 पर बंद हुआ.

बता दें कि सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 8.47 लाख की गिरावट आई है, जिसके बाद यह 445.18 लाख करोड़ रुपये हो गया.

वहीं, देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया 1.5 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ, जबकि सेकेंडरी मार्केट में पहले दिन शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article