19.1 C
Raipur
Saturday, January 18, 2025

ये है बॉलीवुड की 3 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, हंसा-हंसाकर कर देंगी लोटपोट …

Must read

बॉलीवुड में कॉमेडी हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा प्रकार रहता है. जब बात हंसाने की हो, तो कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो हर पीढ़ी के दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. इन फिल्मों की कहानियां, डायलॉग्स और किरदार इतने दमदार होते हैं कि बार-बार देखने पर भी उतना ही आनंद आता है. आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की 3 बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की, जो हर बार देखने पर हंसी से लोटपोट कर देती हैं.

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने फिल्म में जान डाल दिया था. परेश रावल का “बाबूराव गणपतराव आप्टे” का किरदार आज भी हर किसी की जुबान पर है.

इस फिल्म की कहानी तीन आम आदमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमीर बनने के लिए एक अपहरण योजना में फंस जाते हैं. फिल्म का हर डायलॉग, जैसे “उठा ले रे बाबा,” आज भी मीम्स और जोक्स का हिस्सा है. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि इसे एक कल्ट क्लासिक का दर्जा भी मिला.

“3 इडियट्स” मुख्य रूप से एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है, लेकिन इसकी कॉमेडी टाइमिंग और डायलॉग्स इसे इस सूची में जगह दिलाते हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी.

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी और उनके कॉलेज के अनुभवों पर आधारित है. फिल्म में “अल इज वेल” का कॉन्सेप्ट और चतुर रामलिंगम (ओमी वैद्य) का “साइलेन्स” वाला स्पीच आज भी हंसने पर मजबूर कर देता है. यह फिल्म मनोरंजन के साथ शिक्षा और करियर के प्रति एक गहरा संदेश भी देती है.

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी ने एक ऐसा जादू किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. साथ ही, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे सहायक कलाकारों ने इसे और भी मजेदार बना दिया.

फिल्म की कहानी दो नौजवानों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमीर लड़की से शादी करने के चक्कर में एक-दूसरे के खिलाफ चालें चलते हैं. लेकिन जब विलेन “तेजा” (परेश रावल) और “क्राइम मास्टर गोगो” (शक्ति कपूर) की एंट्री होती है, तो कॉमेडी का स्तर और भी ऊपर चला जाता है. फिल्म के डायलॉग्स, जैसे “तेजा मैं हूं, मार्क इधर है,” आज भी दर्शकों को गुदगुदाते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article