13.7 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें…लालू यादव ने बढ़ती रेल दुर्घटनाओं पर मोदी सरकार को घेरा- Lalu Yadav On Railway Accidents

Must read

देश के पूर्व रेल मंत्री लालू यादव  ने भारतीय रेलवे  को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार  को घेरा है। लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ! नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है।

https://x.com/laluprasadrjd/status/1818177518865957148?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1818177518865957148%7Ctwgr%5E9d773680a74b32a0f1f894f44909b0407e5a0a6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Flalu-yadav-cornered-modi-government-on-increasing-railway-accidents-said-they-should-not-sell-the-railway-tracks%2F

लालू यादव ने आगे लिखा कि- भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं। आरजेडी प्रमुख ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।

लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने, रेल का किराया-भाड़ा बढ़ा दिया है। प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया है। स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी, बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।

इससे पहले भी भारतीय रेलवे को लेकर लालू यादव ने बीजेपी को घेरा है. आरजेडी प्रमुख ने 30 जुलाई को बीजेपी पर तीखा तंज करते हुए कहा था, 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं. लगातार होती रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने कहा था, भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article