21.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की ये धांसू बाइक, कीमत ₹5.76 लाख; जानिए डिटेल्स

Must read

कावासाकी ने भारतीय मार्केट में 2025 एलिमिनेटर 500 क्रूजर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड बाइक की कीमतों में 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी से बाइक की स्टाइलिंग, कलर ऑप्शन या हार्डवेयर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी ने बाइक को 5.76 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।

- Advertisement -

30 हजार रुपये सैलरी वाले भी आसानी से खरीद सकते हैं Renault की ये कार, जानें EMI का हिसाब

कुछ ऐसी है डिजाइन

अपडेटेड बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, एक वाइड हैंडलबार, 2-इन-1 एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीटें शामिल हैं। बता दें कि 2025 कावासाकी एलिमिनेटर 500 एकमात्र मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह एक ऑल-ब्लैक थीम है जो बाइक के क्लासिक डिजाइन को पूरा करती है।

WhatsApp में फालतू नहीं बर्बाद होगा डेटा, डाउनलोड होने वाली मीडिया की क्वालिटी यूजर तय करेंगे!

दमदार इंजन से लैस है बाइक

दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कावासाकी एलिमिनेटर 500 में 451cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 45bhp की अधिकतम पावर और 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इसे 6-स्पीड, रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Chhattisgarh : पंचायत सचिव संघ ने नि:शर्त हड़ताल समाप्त की

धांसू हैं बाइक के फीचर्स

बाइक में हाई-टेंसिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ स्विंगआर्म सस्पेंशन पर टिका हुआ है। जबकि आगे और पीछे के पहिये 18-इंच और 16-इंच के हैं। इसके अलावा, बाइक में एक ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल है जिसमें बार-स्टाइल टैकोमीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर दिए गए हैं।

More articles

Latest article