30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

भारत में चाइना के इस ब्रांड ने बेचे सबसे ज्यादा फोन प्रीमियम सेगमेंट में एपल का रुतबा कायम

Must read

भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने लगातार पांचवीं तिमाही में वृद्धि दर्ज की है। 2024 की तीसरी तिमाही में कुल 46 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की गई है। यह साल-दर-साल  के लिहाज से 5.6% की वृद्धि को दर्शाता है। इस अवधि के दौरान ने भारत में एपल ने 4 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की है, जबकि वीवो टॉप ब्रांड के रूप में उभरकर आया है। शिपमेंट के मामले में किस कंपनी का क्या स्थान रहा है। आइए जानते हैं।

बिक्री में बढ़ोत्तरी के चलते वीवो की मार्केट में हिस्सेदारी 15.8 फीसदी हो गई है, जो पिछले साल इस अवधि में हुई बिक्री से अधिक है। IDC की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग को साल की तीसरी तिमाही में निराशा हाथ लगी है। कंपनी अब खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उससे पहले ओप्पो है, जबकि टॉप पर वीवो ने कब्जा जमा रखा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article