वीकेंड आने वाला है और एक बार फिर से लेटेस्ट मूवीज-वेब सीरीज रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस आधार पर हम आपके लिए 15 नवंबर यानी इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर सिनेमाघरों तक रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए एक नजर इस पर डालते हैं।
- ओटीटी पर आएगी वेब सीरीज की बाढ़
- सिनेमाघरों में भी रिलीज होंगी ये मूवीज
- लंबी है फ्राइडे रिलीज सीरीज-मूवीज की लिस्ट
शुक्रवार का दिन आने वाला है और हर बार की तरह इस बार से लेकर सिनेमाघरों तक मनोरंजन की बहार भी आएगी। हर हफ्ते की तरह इस बार भी थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस आधार पर हम आपको 15 नवंबर यानी कल इन दोनों प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। ताकि आप फ्राइडे रिलीज के आधार पर बड़े पर्दे से लेकर मोबाइल स्क्रीन तक एंटरटेनमेंट का फुल मजा ले सकें। गुजरात की एक सच्ची घटना से प्रेरित अभिनेता व्रिकांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के लिए कमर कस चुकी है। कल शुक्रवार के दिन इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। मूवी के ट्रेलर ने फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना रखा है और 12th Fail की बंपर सक्सेस के बाद विक्रांत की फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी हाई है। इस मूवी में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।