जयपुर देशभर में शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। उधर बम धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट की जयपुर में आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद विमान की गहन जांच की गई। इंडिगो समेत कई एयरलाइंस के विमानों को यह धमकी मिली है।
फ्लाइट में बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भारतीय एयरलाइनों के 20 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लगातार मिल रहीं इन धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था-चाक चौबंद है।