36.1 C
Raipur
Thursday, March 13, 2025

“ट्रंप के भारत पर असर: भारतीय-अमेरिकी समुदाय का क्या है रुख?”

Must read

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि भारत-समर्थक की रही है। उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल केमिस्ट्री भी लाजवाब है। जब पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत हुई तो माना गया कि उनके इस कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई ऊंचाई मिलेगी। लेकिन टैरिफ को लेकर उनके रुख से रिश्तों की जटिलता भी सामने आ रही है।

“मोदी सरकार का सख्त कदम, रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ नया इमिग्रेशन कानून तैयार”

आखिर ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के भविष्य और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय क्या सोचता है? एक नए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। उसके मुताबिक, एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि भारतीय-अमेरिकी भले ही भारत के भविष्य को लेकर आशावादी हैं, लेकिन उनमें से कई लोग डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के अमेरिका-भारत संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। वैसे ये सर्वे जब हुआ तबतक ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ नहीं ली थी।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article