28.1 C
Raipur
Thursday, February 6, 2025

UCO Bank LBO Recruitment: लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट, ये रही अन्य अहम डिटेल

Must read

यूको बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। बैंक की ओर से आज, 05 फरवरी, 2025 को एलबीओ भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर फौरन इस भर्ती के लिए अप्लाई कर दें। अप्लाई करते वक्त अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को ध्यान से अपलोड करना होगा। कंप्लीट डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित प्रारूप में भेजे गए आवेदन पत्र को ही स्वीकार किया जाएगा।

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को केवल एक राज्य की रिक्ति के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई है। साथ ही, अभ्यर्थियों को, उस राज्य की स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना और बोलना) होना चाहिए, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हों। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 250 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करना है और क्या फीस होगी, इस सबकी डिटेल नीचे दी जाती है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं।

ये देनी होगी फीस

सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों को 175 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।

यूको बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.ucobank.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलबध, लोक बैंक अधिकारी (एलबीओ) 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें। यहां, स्वयं को रजिस्टर्ड करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें। फॉर्म भरें और भुगतान करें। सबमिट” पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। यूको बैंक की ओर से एलबीओ के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी, 2025 को हुई थी, जो कि आज समाप्त हो रही है। ज्यादा डिटेल के लिए अभ्यर्थी पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article