24.7 C
Raipur
Wednesday, July 2, 2025

UGC NET Result 2024: जल्द खत्म होगा यूजीसी नेट री-एग्जाम रिजल्ट का इंतजार, जानें किन कैटेगरी के लिए होंगे क्वालीफाई

Must read

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट री-एग्जाम का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर तक करवाया गया था जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। नतीजों के साथ ही एनटीए की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।

  1. यूजीसी नेट जून 2024 रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद।
  2. स्कोरकार्ड ugcnet.nta.ac.in पर कर सकेंगे डाउनलोड।

यूजीसी नेट जून 2024 री-एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  की ओर से परिणाम कभी भी जारी किये जा सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा होते ही अभ्यर्थी की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें कि यूजीसी नेट री-एग्जाम का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर तक करवाया गया था।

आपको बता दें कि यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थी तीन कैटेगरी के लिए क्वालीफाई होंगे। पहली कैटेगरी में अभ्यर्थी JRF एवं अपॉइंटमेंट एज असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हासिल करेंगे। दूसरी कैटेगरी में अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्रता हासिल होगी। तीनों ही कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स अलग-अलग निर्धारित होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article