19.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

Upcoming Phone: दिसंबर में लॉन्च होंगे कई दमदार स्मार्टफोन, Vivo और iQOO हैं तैयार

Must read

नवंबर का महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए शानदार रहा है। इस महीने मिड-रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में अनेकों फोन लॉन्च हुए हैं। दिसंबर के महीने में भी नए फोन आने का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इस महीने आईकू और वीवो समेत कई कंपनियां भारत में तगड़े फोन लेकर आ रही हैं। इनकी लॉन्च डेट का खुलासा भी किया जा चुका है।

इनमें से कुछ फोन ऐसे हैं, जो पहले से चाइनीज मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद हैं और अब इन्हें भारत में लाया जा रहा है। आइए, अपकमिंग फोन्स पर एक नजर डाल लेते हैं।पहले से चाइना में मौजूद iQOO 13 3 दिसंबर को भारत में एंट्री लेने के लिए तैयार है। अमेजन पर इस फोन के बारे लगभग सारी डिटेल रिवील हो चुकी है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा होगा। साथ ही पावर के लिए 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी होगी। इसे Legend Edition और Nardo Grey कलर ऑप्शन में कंपनी लेकर आ रही है। फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा।

कई दिन पहले कंपनी Redmi Note 14 सीरीज का इंडिया लॉन्च कन्फर्म कर चुकी है। सीरीज को 9 दिसंबर को भारत में पेश किया जाएगा। अपकमिंग सीरीज में कंपनी Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ वेरिएंट को पेश करने वाली है। इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट मिलने की संभावना है। यह सीरीज रेडमी नोट 13 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आ रही है।

वीवो की फ्लैगशिप सीरीज Amazon इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिये बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसकी लॉन्च डेट तो फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इसे भी जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और 6000 mAh बैटरी जैसी खूबियां हो सकती हैं। आने वाले लॉन्च में शाओमी की 15 सीरीज का नाम भी शामिल है, लेकिन इसके बारे में फिलहाल ज्यादा अपडेट नहीं मिला है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article