आजकल भारत में ज्यादातर लोग UPI पेमेंट ही करते हैं। कैश से पेमेंट करने का सिस्टम लगभग जा चुका है। हालांकि कई बार जब इंटरनेट की दिक्कत हो तब UPI पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थितियों में ऑफलाइन तरीके से UPI पेमेंट किया जा सकता है। इसका आसान तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें ऑनलाइन पेमेंट करने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन, इंटरनेट काफी स्लो काम करता है या कई बार इंटरनेट नेटवर्क ही नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में किसी का भी परेशान होना स्वभाविक है। लेकिन, आपको बता दें कि बिना इंटरनेट भी UPI ट्रांजैक्शन करने का ऑप्शन सरकार देती है। हालांकि, काफी सारे लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम यहां आपको बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये काम ऑफिशियल USSD कोड डायल कर आसानी से किया जा सकता है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की गई यह सेवा सुनिश्चित करती है कि यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकें। *99# सर्विस अलग-अलग बैंकिंग कामों के लिए सुविधा प्रदान करती है, जिसमें इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, अकाउंट बैलेंस चेक करना और UPI पिन सेट करना या बदलना शामिल है। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन खो जाता है तो UPI पेमेंट करने के लिए *99# USSD कोड को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। यहां स्टेप बाय स्टेप तरीके से आप जान पाएंगे।