33.1 C
Raipur
Tuesday, February 4, 2025

UPSC CSE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, वैकेंसी, एलिजिबिलिटी समेत जानें यहां कंप्लीट डिटेल

Must read

UPSC CSE 2025:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 22 जनवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। जारी की गई नोटिफिकेशन को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं,  यूपीएसएससी सीएसई 2025 के  लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबासइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है।

वैकेंसी डिटेल 

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष कुल रिक्तियों की संख्या 979 है। बता दें कि इससे पहले यानी पिछले साल आयोग ने 1,105 रिक्तियों का ऐलान किया था। 2023 में यह संख्या 1105 और 2022 में 1011 थी।

शैक्षिक योग्याता और आयु सीमा

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 21 साल होनी चाहिए और मेक्सिमम 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • संबंधित विषियों में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिरकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

UPSC CSE 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद ‘UPSC Civil Services notification’ वाले लिंक पर कैंडिडेट्स क्लिक करें।
  • इतना करते ही एक अलग पेज खुलेगा, जहां आवेदन के लिए ‘क्लिक हियर’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन पत्र को पूरा भरें व चेक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article