23.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा, यूथ वनडे में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने जड़ा सबसे तेज शतक

Must read

Sameer Minhas: कहते हैं क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, और इस बार भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का एक बड़ा रिकॉर्ड धराशायी हो गया है. पाकिस्तान के उभरते हुए युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने अंडर-19 स्तर पर सबसे तेज शतक जड़ने का नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिन्हास ने यह कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ किया है.

वैभव का रिकॉर्ड टूटा

भारत के वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ महज 52 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया था. वे अंडर-19 वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. लेकिन समीर मिन्हास ने इस जादुई आंकड़े को पार करते हुए नया इतिहास लिख दिया है. अब वैभव के नाम दूसरा और तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

“अब BCCI से नहीं होगी बात”, टी20 वर्ल्ड कप विवाद के बीच पाक के नक्शे कदम पर बांग्लादेश

42 गेदों में जड़ा शतक

समीर मिन्हास ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ मूकाबले में हासिल की है. मिन्हास ने केवल 42 गेदों में अपना शतक पूरा किया और यूथ वनडे के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. जिम्बाब्वे ने इस मैच में 159 रन का टारगेट दिया दिया था. पाकिस्तान ने जिसे बिना कोई विकेट गवाए 17वें ओवर में हासिल किया और मिन्हास की धाकड़ पारी ने अहम रोल निभाया.

यूथ वनडे में सबसे तेज शतक (बनाम)

42- समीर मिन्हास (ज‍िम्बाव्बे, 2026)
52- वैभव सूर्यवंशी (इंग्लैंड, 2025)
56- वैभव सूर्यवंशी (UAE, 2025)
63- कासिम अकरम (श्रीलंका, 2022)
65- जेडन ड्रेपर (भारत, 2025)

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article