HomeBREAKING NEWSVastu Tips For Home: इस दिशा में लगाएं मोरपंखी का पौधा, घर...

Vastu Tips For Home: इस दिशा में लगाएं मोरपंखी का पौधा, घर में आएगी सकारात्मक ऊर्जा

मोरपंख का पौधा जिसे विद्या पत्ती भी कहा जाता है, घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस पौधे से पूरे दिन घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.यह एक सदाबहार पौधा है. हम मौसम में लग सकता है, और बढ़ता है. 12 महीने एक जैसे रहता है. इसकी छाल लाल व भूरे रंग की होती है. आज हम आपको इसी पौधे को घर पर लगाने के बारे में बताएंगे. और ये भी बताएंगे कि घर की किस दिशा में इसे लगाना  सही रहेगा.

- Advertisement -

मोरपंखी का पौधा गमले या फिर जमीन दोनों में आसानी से लगाया जा सकता है. ज्यादातर मोरपंख पौधे को गमले में लगाया जाते हैं. घर के द्वार पर रखते हैं. अगर, आप इसे लगाना चाहते हैं तो एक बड़ा गमला लें. इसमें मिट्टी, खाद को भरें और फिर इसे आधे गमले की हाईट पर लगा दें. इसे बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है. ऊपर से नहीं, नीचे मिट्टी में पानी दें.

मोरपंख के पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखें.

मोर पंख से घर में सुख-शांति रहती है. घर के सदस्यों के बीच तनाव की स्थिति नहीं बनती. सदस्यों की बुद्धि में विकास होता है. काम के प्रति रुचि बढ़ती है. बच्चों का दिमाग तेज होता है. इस पौधे में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं. इसके अलावा इसमें उपयोग त्वचा की समस्याओं, जैसे दाग-धब्बे और मुंहासे को दूर करने के लिए किया जाता है.

Must Read

spot_img