HomeBusinessVastu Tips: अगर आपके बेडरूम में भी हैं ये चीजें तो अभी...

Vastu Tips: अगर आपके बेडरूम में भी हैं ये चीजें तो अभी करें बाहर, नींद में खलल डालने के साथ ही बढ़ाती है नकारात्मकता…

Vastu Tips: दिनभर की भागदौड़ भरी जिन्दी और काम के बाद हर व्यक्ति आराम की नींद चाहता है. और ये नींद उसे अपने बेडरूम में ही आती है. पर क्या आप जानते हैं कि हमारे बेडरूम में कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद होतीहै जो नींद में बाधा डालती है. और इतना ही नहीं ये जीवन में नकारात्मकता का भी संचार करती है. ऐसे में वास्तुशास्त्र में इन चीजों को तुरंत रूम से बाहर करने के बारे में बताया गया है.आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके बेडरूम में बिल्कुल नहीं होना चाहिए.बेडरूम में बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए.अगर बिस्तर के ठिख सामने शीशा लगा है तो उसे समय रहते हटा दीजिए. क्योंकि इसका बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

- Advertisement -

नुकीली वस्तुएं

बेडरूम में किसी भी तरह की नुकीली चीजें नहीं रखी होनी चाहिए.अगर आप भी कमरे में चाकू, सूई, कैंची जैसी नुकीली चीजें रखते हैं तो ये भी नकारात्मकता का कारण बनती है.

गंदे कपड़े

बेडरूम में कभी भी गंदे कपड़े नहीं रखना चाहिए.ऐसा करने से भी जीवन में नकारात्मक तत्व बढ़ते हैं.इसका बुरा असर व्यक्ति की सेहत पर भी पड़ता है.

अव्यवस्थित न हो

कभी भी अपने बेडरूम को अव्यवस्थित न रखें. क्योंकि ये भी आपके जीवन में नकारात्मकता को बढ़ाती है.

अत्यधिक सजावटी समान

बेडरूम को बहुत ज्यादा सजावटी समान से सजाकर भी नहीं रखना चाहिए.माना जाता है कि इससे नींद के स्तर में गिरावट आती है.

Must Read

spot_img