24.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

Vivo ने लॉन्च किए दो तगड़े स्मार्टफोन, 6500mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस

Must read

Vivo S20 सीरीज चाइना में लॉन्च हो चुकी है। इसे कंपनी S19 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है, जिसे इसी साल मई में लॉन्च हो गया था। सीरीज में वीवो एस20 और एस20 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही फोन को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है।

वीवो एस20 और एस20 प्रो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए हैं। दोनों स्मार्टफोन फीनिक्स फेदर गोल्ड और लूज स्मोक इंक कलर में आते हैं। प्रो वेरिएंट में पर्पल एयर शेड भी मिलता है जबकि वेनिला मॉडल जेड ड्यू व्हाइट में उपलब्ध है।

डिस्प्ले: वीवो एस20 और एस20 प्रो दोनों में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट पैनल है जबकि प्रो वेरिएंट में कर्व्ड स्क्रीन है।

कैमरा: S20 में 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का डुअल कैमरा सेटअप है। दूसरी ओर S20 प्रो में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 3x जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप शूटर है। दोनों फोन में 50MP का फ्रंट स्नैपर है।प्रोसेसर: वीवो एस20 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि एस20 प्रो में डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी: एस20 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एस20 प्रो में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।सॉफ्टवेयर और दूसरे फीचर्स: वीवो एस20 सीरीज में पहले से ही ओरिजिनओएस 5 आधारित एंड्रॉइड 15 दिया गया है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी-सी और डुअल-बैंड जीपीएस दिया गया है।

वीवो के S-सीरीज स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में वीवो वी-सीरीज के रूप में लॉन्च किए गए हैं। एस20 लाइनअप को वी50 के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Vivo V50 सीरीज आने वाले दिनों में भारत और ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article