Vivo S20 को हाल ही में चाइना सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। जहां इसकी कुछ खूबियों की डिटेल भी मिली है। इसे भारत में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया जा सकता है। यानी फोन Vivo V50 सीरीज में लॉन्च होगा। इसे वीवो वी40 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। इसमें कई अपग्रेड शामिल होंगे।
वीवो इन दिनों वीवो वी40 सक्सेसर के तौर पर Vivo V50 सीरीज पर काम कर रहा है। इस सीरीज को लेकर लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। हाल ही में चाइना सर्टिफिकेशन पर Vivo S20 को स्पॉट किया गया है, जिसे बाद में V ब्रांडिंग के तहत भारत में भी पेश किया जा सकता है। इस फोन को सर्टिफिकेशन पर V2429A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही यहां कुछ खूबियों की डिटेल भी पता चल गई है।
इसमें ज्यादातर खूबियां वही दी जाएंगी, जो पिछले वीवो वी40 में दी जाती हैं। हालांकि कैमरा और डिजाइन के मामले में थोड़े अपग्रे़ड शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। जो कि इस साल मई में लॉन्च किए गए Vivo S19 से अपग्रेड है। इसमें 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया था।